boltBREAKING NEWS

परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर खुद फांसी पर झूल गया युवक, घटना के बाद सियासत शुरू

परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर खुद फांसी पर झूल गया युवक, घटना के बाद सियासत शुरू

रायुपर. छत्तीसगढ़  की राजधानी रायपुर से लगे केन्द्री गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने के बाद अब मामले में सियासत शुरू हो गई है. मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हो गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह केन्द्री गांव जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात करेगें. इस मामले में राज्य में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा है कि पूर्व मुख्यमंत्री सूपेबेड़ा और बिलासपुर क्यों नहीं गए.

दरअसल अभनपुर के केन्द्री गांव में अभी भी मातम पसरा है. बताया जा रहा है कि यहां के निवासी कमलेश साहू ने अपने परिवार के चार सदस्यो की हत्या करने के बाद खुद फांसी पर झूल गया. इस घटना ने विपक्षी दल भाजपा को बड़ा मुद्दा दे दिया. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गांव का जाकर मृतक के परिजनों मुलाकात करेगें. मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि बीजेपी अवासरवादी है. मातम को भी अवसर में बदलना चाहती है. इसलिए ही उनके नेता वहां जा रहे हैं.

राज्य सरकार पर लगाए आरोप
इधर बीजेपी केन्द्री गांव की घटना को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. बीजेपी इस मौत को आर्थिक तंगी बेरोजगारी से जोड़ कर देख रही है. बीजेपी नेता व प्रवक्ता अमित चिमनानी का कहना है कि कांग्रेस झूठे आकड़े पेश कर रही है. शुरुआती जानकारी जो मिली है, उसके अनुसार बेरोजगारी से तंग आकर कमलेश के परिवार में ये घटना हुई है. मामले में गंभीरता से जांच होनी चाहिए.